श्रीमद्भागवत कथा से भक्ति, ज्ञान, वैराग्य

सादात। यादव महासभा के प्रदेश महासचिव एवं कटयां के ग्राम प्रधान रमेश यादव के आवास पर सात दिनों से चल रहे श्रीमद्भागवत कथा का रविवार को समापन हुआ। भागवत कथा की पूर्णाहुति पर सिद्धपीठ हथियाराम के पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन कुंड में विश्व कल्याण की कामना संग आहुति दी गई।
महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति ने सभी से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ से वातावरण व वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने भागवत कथा का माहात्म्य बताते हुए कहा कि कथा को सुनने मात्र से पाप पुण्य में बदल जाते हैं। भागवत कथा के श्रवण मात्र से व्यक्ति भवसागर को पार कर जाता है। श्रीमद् भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान व वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप, पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धाल भक्तों ने महाराज श्री का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रो. सानंद सिंह, डा. संतोष यादव, बृजेंद्र राय, सुजीत यादव, शिव मूरत यादव, रमेश यादव, दिनेश यादव, अभिषेक यादव, आशा यादव, प्रद्युम्न राय, कोतवाल तारावती देवी, रणजीत सिंह, डा. अमिता दूबे, कुंदन सिंह, सुधीर, लौटू प्रजापति, एडवोकेट विजय सिंह यादव, कथावाचक शिवशंकर तिवारी, मदन द्विवेदी, दशरथ दूबे, जयप्रकाश यादव, सुमन, कुसुम, आकांक्षा, अर्पिता, राजलक्ष्मी,
राधिका सहित कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …