स्वास्थ्य शिविर में 1500 रोगियों की जांचोपरांत हुआ दवा का वितरण।
भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव निवासी स्व. डा. नाथ शरण राय की 13 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 1500 रोगियों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में हड्डी एवं आंख रोगियों की संख्या अधिक रही। शिविर में ब्लड कोलेस्ट्रॉल,बीएमडी,यूरिक एसिड हिमोग्लोबिन,शुगर, फेफड़ा एवं मोतियाबिंद की जांच की गई।
शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य सत्यदेव राय ने स्व.नाथ शरण राय के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर किया । इस मौके पर डा.सत्यानंद राय ने कहा कि मेरे पिता गरीबों ,मजलूमों की जीवन पर्यन्त सेवा करते रहे। उनका मानना था कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। उनकी पुण्यतिथि पर पिछले 13 वर्षों से यह प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य शिविर उनके श्रद्धांजलि स्वरूप किया जाता है।जो प्रति वर्ष अनवरत चलता रहेगा। इस मौके पर शिविर में डा.ए.के. पांडेय,डा.सत्यानंन्द राय, डा.मनोज यादव,डा. अशोक राय, डा.ज्ञानेन्द्र सिंह, डा. अनीशा राय,डा . आई मजहर, डा. जितेन्द्र राय,डा.अतुल राय, डा. गंगा सागर सिंह,आर. एन. अग्रवाल आदि चिकित्सक मौजूद रहे। शिविर के बाद आयोजित भंडारे में पूरी पंचायत के सभी वर्गों के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर डा. मान्धाता राय, जयानन्द राय,ग्राम प्रधान अंजली राय, जयप्रकाश राय, विनोद राय,शशिधर राय उर्फ टुनटुन राय, राजेंद्र प्रसाद राय, अवधकिशोर राय, उमेश चंद्र राय,अविनाश प्रधान,इंद्राशन राय, प्रदीप सिंह, हिमांशु राय, मुन्ना पांडेय,आलोक राय डब्बू, हेमनाथ राय,मोहन यादव , विकास राय, डा. आलोक राय,अखिलानंद राय,सूर्य भानु राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।