गाजीपुर। भाजपा गाजीपुर के कार्यकर्ता प्राथमिक संगठन सदस्यता में कीर्तिमान स्थापित करने की ओर बढ़ रहे है।यह बात शुक्रवार को जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने पार्टी कार्यालय छावनी लाइन पर जिला पदाधिकारियों तथा मंडल अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कहा ।उन्होंने कहा कि संगठन सदस्यता पर्व 2024 का यह अंतिम चरण का अभियान चल रहा है जिसमें प्राथमिक सदस्यता, सक्रिय सदस्यता के साथ साथ बूथ गठन एवं मंडल सरंचना के लिए तेज गति से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार काम कर रही है।
बैठक मे सक्रिय सदस्यता शुल्क भुगतान प्रक्रिया पर जिला संयोजक आई टी आलोक शर्मा ने कार्यशाला कर आसान तरीके से आनलाइन भुगतान विधि को बताया ।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष व मनोनीत सभासद अमरनाथ दूबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा शान्ति हेतु मौन रखा गया।
बैठक का संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, राम नरेश कुशवाहा, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, श्यामराज तिवारी,ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, सरोज मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अच्छे लाल गुप्ता, साधना राय, शैलेश कुमार राम, सुरेश बिन्द, सुनीता सिंह, नितीश दुबे, रासबिहारी राय, राकेश यादव, गोपाल राय ,सुनील गुप्ता, विनीत शर्मा, सतीश राय, शशांक राय, श्याम कुमार मौर्य, संतोष जायसवाल, रासबिहारी राय, अभिनव सिंह छोटू सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …