सादात। माहपुर हाल्ट को पुनः स्टेशन का दर्जा देने की मांग को लेकर रविवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा माहपुर में रेलवे ट्रैक पर पोल रखकर ट्रैक को जाम करने के आरोप में सैदपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रेलवे ने सैदपुर कोतवाली में एक नामजद सहित दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी अंबेडकर आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार बादल को रविवार की देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि रविवार को सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने रोहित कुमार बादल के नेतृत्व में लखनऊ से वाराणसी सिटी जा रही कृषक एक्सप्रेस को रोककर रेलवे ट्रैक पर विद्युत पोल रख दिया था।इस दौरान यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की फुल्की झड़प भी हुई थी। इस मामले में रेलवे के रेल पथ निरीक्षक ओपी दूबे ने सैदपुर कोतवाली में रोहित कुमार बादल के खिलाफ नामजद सहित करीब दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में सैदपुर कोतवाल योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया कि इस मामले में हुई वीडियो ग्राफी में जो लोग चिन्हित होंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …