
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल ब्लॉक के श्रीपुर गांव में शनिवार को( विजयदशमी) भगवान शंकर जी के मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास हुआ।जिसमें छठ्ठू शर्मा एवम रेनू बाला राय पत्नी अरुण कुमार राय ने पूरे गांव और समाज के सहयोग से मंदिर का कार्य पूर्ण करने का संकल्प लिया।इसके लिए भूमि पूजन का कार्य विधि विधान से किया गया। मंदिर निर्माण कार्य की पूर्णता के लिए एक समिति गठित की गयी।जिसमें उमेश राय, शिवबदन राय,रामबिलास राय,राम अवधेश राय,संजय राय, आशुतोष राय, छट्ठू शर्मा हैं। रेनू बाला राय ने 21000रुपये का सहयोग करके शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य शुरू कराया।