गाजीपुर । प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर शिक्षा क्षेत्र सैदपुर के नवनिर्मित भवन एवं अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण सपना सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत , जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव के कर कमलों द्वारा किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की थीम पर आयोजित किया गया था। जिसमें विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘ में तो लडकियों की लाइन है‘‘, नामक प्ले का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथिगण द्वारा गणेश पूजा करके सम्पन्न किया गया। छात्राओं द्वारा क्लासिकल नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया गया। नाटक के माध्यम से विद्यालय की छात्राओं द्वारा वैदिक काल से आधुनिक काल तक में महिलाओं की दशा और उनके योगदान का सुन्दर चित्रण किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आयी महिला अभिभावकों एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालयों को कायाकल्प के माध्यम से भौतिक संसाधनों से संतृप्त किया जा रहा है। संदर्शिका के प्रयोग एवं योजना आधारित शिक्षा से विद्यालय को निपुण बनाया जा सकता है। उन्होने उपस्थित आमजनमानस से जनपद को निपुण जनपद बनाने हेतु शपथ दिलायी।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षणिक वातावरण की प्रशंसा करते हुए उपस्थित आमजनमानस से लिंग के आधार पर विभेदीकरण न करने को कहा तथा बालिकाओं को समान अवसर देने की अपील की। जिलाधिकारी ने मंच पर विद्यालय के छात्राओं के प्रस्तुतिकरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति करे तथा संसाधनों की उचित देखभाल हो।
अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह द्वारा विद्यालय के छात्राओं को दी जा रही शिक्षा की सराहना की। उन्होने कहा कि परिषदीय विद्यालय अब संसाधनों से पूर्ण हो रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता कान्वेन्ट विद्यालयों से अच्छी हैं उन्होने विद्यालय के नियमित विकास की शुभेच्छा प्रकट की। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर, खण्ड विकास अधिकारी सैदपुर, नायब तहसीलदार, ग्राम प्रधान मिर्जापुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी सैदपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी देवकली आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।