मनाई गई पुण्यतिथि

सादात। शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज के संस्थापक स्व. डा. ब्रजनाथ सहाय की नवीं पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। कालेज प्रांगण में लगी उनकी आदमकद प्रतिमा पर। माल्यार्पण कर विद्यालय परिवार के लोगों और शुभेच्छुओं ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।
भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह ने कहा कि डा. सहाय का सम्पूर्ण जीवन देश व समाज के लिए समर्पित रहा। सन् 1948 में पिछड़े अंचल में इंटर कालेज की स्थापना कर क्षेत्र के लोगों को शिक्षा से जोड़ा। जिससे वे पढ़ लिखकर आगे बढ़कर देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। स्वतंत्रता संग्राम में भी उनकी अहम भूमिका रही। हालांकि वे कभी जेल नहीं गये। इस मौके पर एसवीएम इंटर कालेज के प्रबंधक अजय सहाय, डिग्री कॉलेज के प्रबंधक आशीष सहाय, प्रधानाचार्य रामप्रकाश, रामाश्रय मिश्रा, विनोद श्रीवास्तव, जितेन्द्र सोनकर, गुलाब गुप्ता, रामपलट यादव, नेसार फ़ैज़, हैदर अब्बास, अमरेन्द्र मिश्रा आदि रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …