नालियां जाम,सड़क पर पानी, प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

गाजीपुर। ब्लाक सदर अंतर्गत रेलवे स्टेशन से सटे ग्रामसभा फत्तेहपुर सिकंदर कालीनगर कालोनी के ग्रामीणों ने नालियां जाम होने से सड़क पर बह रहे नाली के पानी में धान रोपकर विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया। बता दें कि कालीनगर कालोनी में लगभग 200 से 250 मकान हैं और सभी मकानों का पानी इन्हीं नालियों से होकर आगे जाता है लेकिन कभी भी नियमित नालियों की साफ-सफाई नहीं कराने से सभी नालियां जाम है।
चूंकि यह सड़क कालीनगर कालोनी से होते हुए मिश्रवलिया व रौजा को जोड़ती है लेकिन कालीनगर कालोनी से मिश्रवलिया तक ही सड़क के दोनों तरफ नाली है वह भी नालियां बीच- बीच में टूटी और के साथ जाम हैं। आगे रौजा तक की सड़क के दोनों तरफ नाली नहीं होने से नाली के पानी का स्थाई निकास नहीं संभव है नाली के पानी का निकास नहीं हो पाने से नाली का पानी पूरे सड़क पर बहता है और इस रास्ते पर स्कूल व मंदिर हैं। पढ़ने वाले बच्चों सहित पूजन-अर्चन करने वाले व आने-जाने वाले लोगों को इस गंदे नाली के पानी में से ही होकर जाना पड़ता है इससे कई बार लोग इस नाली के पानी में गिरकर घायल भी हो गये हैं।महीनों से जमे गंदे नाली के पानी से डेंगू सहित अन्य बीमारी फैलने कि प्रबल संभावना है इस सड़क पर प्रत्येक दिन हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है । इसको लेकर कई बार ग्रामवासियों ने ग्राम सभा के प्रधान सहित ब्लाक सदर के बीडीओ व जिला प्रशासन को पत्र लिखकर स्थाई समाधान का सैकड़ों बार निवेदन किया परन्तु उनके द्वारा कोई सुनवाई न होने से ग्रामवासियों ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया । पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि यहां के सफाईकर्मियों द्वारा नियमित नाली कि साफ-सफाई नहीं कि जाती है अपने ड्यूटी के जगह दूसरे से काम कराकर खानापूर्ति की जाती है तथा ब्लाक सदर के बीडीओ को सैकड़ों बार फोन से इस गंभीर समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन बीडीओ सदर द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है । स्वच्छता अभियान की ब्लाक सदर के बीडीओ द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिससे आमजन में रोष व्याप्त है। श्री उपाध्याय सहित मुहल्ले वासियों ने कहा कि लापरवाह कर्मचारियों पर तत्काल जांच बैठाकर उचित कार्रवाई के साथ ही नाली के पानी का अस्थाई समाधान के साथ ही स्थायी समाधान हेतु भरत राय के मकान से मुन्ना सिंह के मकान तक ढक्कनदार नाला सहित सीसी रोड लगभग 200 मीटर निर्माण कराने की मांग जिलाधिकारी से की है। प्रदर्शन करने वालों में जितेन्द्र शर्मा, दीपक उपाध्याय,संजय कुमार राय, रविशंकर वर्मा, सुरेन्द्र पाण्डेय, उमाशंकर राय, मनीष कुमार पांडे, अखिलेश कुमार राय, अखिलेश पाण्डेय,नान्हू बिन्द, राजेश कुमार यादव, राजेश पाण्डेय,चंदन राय,सोनू कुमार, अनिमेष कुशवाहा,आयुष कुमार, अनिल कुमार राय, प्रमोद कुमार सिंह, टिंकू ठाकुर, शिवम गुप्ता,चंदन राय, प्रमोद कुमार सिंह,छोटू बिन्द, पप्पू राय आदि थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …