सादात। मजुई-शादियाबाद मार्ग पर स्थित रेलवे अंडरपास पर चल रहा निर्माण कार्य रविवार तक पूरा होने के बाद अगले दिन 23 सितंबर सोमवार से इस अंडरपास मार्ग को वाहनों के आवागमन हेतु खोला जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए बलिया की कार्यदाई संस्था के सुपरवाइजर सौरभ सिंह ने बताया कि अंडरपास की लंबाई बढ़ाने, फ्लोर, रेलिंग, रिटेनिक वॉल का कार्य हो रहा है, जो रविवार की शाम तक पूरा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अंडरपास में पानी न भरे इसके लिए ऊपर टीन शेड लगाने और बाहर सड़क पर ब्रेकर बनाने और ड्रेनेज चैंबर पंप लगाने का कार्य आगामी दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल अंडरपास मार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए सोमवार से खोला जाएगा। पहले छोटे वाहनों का आवागमन शुरू होगा, जिसके चार पांच दिन बाद बड़े वाहनों का भी आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा। इस पर चार मीटर का हाइट गेज गार्डर लगाया जाएगा, ताकि बड़े वाहनों का गमनागमन रोका जा सके।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …