बाढ़ और राहत कार्यों की समीक्षा

गाजीपुर। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश रवीन्द्र जायसवाल ने गुरुवार को निरीक्षण गृह लोक निर्माण विभाग (सर्किट हाउस) में जनपदस्तरीय अधिकारियों संग विकास कार्याें एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य एवं राहत सामग्री वितरण की समीक्षा तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया।
मंत्री ने आज सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक कर जनपद में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली तथा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रवासियों को हर सम्भव मदद का निर्देश दिया। उन्होने कहा देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रभावित लोगो के लिए सरकार की योजनाएं भेजी जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में  राहत सामग्री से लेकर मेडिकल टीमें अलर्ट मोड पर हैं, पशुओं के लिए चारे, पानी, व टीकारकण की व्यवस्था की गयी है। जिला प्रशासन को भी बाढ़ आपदा से निपटने के लिए बाढ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने को निर्देश दिया । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ शरणालय बनाये गये है जहां लोगो के लिए खाने, पीने व रहने की सम्पूर्ण व्यवस्था है तथा जनपद स्तर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में बाढ कन्ट्रोल रूम बनाये गये हैं  जिसका नं0 0548-2224041, 1077, 9454417103 स्थापित किया गया है जो 24 घण्टे क्रियाशील है। जिसपर बाढ आपदा से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया जा सकता है। उन्होने बताया कि खुशी की बात यह है कि जनपद में अभी बाढ का पानी आबादी से दूर है एवं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई तथा अब गंगा नदी का पानी घटाव पर है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को बाढ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों जागरूक करने, कटान क्षेत्रों में कटान रोधक पौधरोपण करने का निर्देश दिया।  बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी प्रखर उत्तम, अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …