72 घंटे जीवन रक्षा कर सकता है लाइव जैकेट

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा आयोजित 288 कैंप में आज आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ अशोक राय ने आपदा प्रबंधन पर एक विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस दौरान श्री राय ने आपदा और उसके प्रबंधन के अर्थ को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि आपदा के दौरान यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो सरकार की ओर से ₹4 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाती है। व्याख्यान के दौरान आपदा प्रबंधन का लाइव प्रदर्शन भी किया गया। श्री राय ने लाइव बॉय रिंग और उसका फंदा इस्तेमाल करने की विधि का प्रदर्शन किया। जिसमें बताया गया कि एक लाइफ बॉय रिंग चार व्यक्तियों की जान बचा सकता है। इसके अलावा, लाइव जैकेट का भी प्रदर्शन किया गया और बताया गया कि यह 72 घंटे तक जीवन रक्षा कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि प्लास्टिक की चार एयर टाइट बोतलों या सूखे नारियल का इस्तेमाल कर घर पर भी लाइफ जैकेट बनाई जा सकती है। श्रीराय ने तैराकी को एक कला और धैर्य का संगम बताया। उन्होंने कहा कि तैरते समय शरीर को क्रियाशील और हाथों को निरंतर गति में रखना आवश्यक है।

उन्होंने 1070 आपदा प्रबंधन टोल फ्री नंबर की जानकारी भी दी। जिससे आपात स्थिति में मदद मांगी जा सकती है। श्री राय ने सांप के काटने से बचने के उपाय भी बताए और कहा कि सांप मानव का मित्र है, क्योंकि यह चूहों को खाकर फसलों की रक्षा करता है। सांपों के बारे में भ्रम दूर करते हुए उन्होंने बताया कि कई बार सांप काटने के बावजूद जहर नहीं छोड़ते, जिसे ड्राई बाइट कहा जाता है। आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों के बारे में भी कैडेट्स को जानकारी दी गई। श्री राय ने बताया कि बिजली गिरने के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होना चाहिए और दोनों एड़ियों को सटा कर बैठने से बिजली गिरने की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने कैडेट्स को प्ले स्टोर से दामिनी ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी, जो आकाशीय बिजली से सुरक्षित रहने की जानकारी प्रदान करता है। फायर ट्रायंगल (ताप, ईंधन और ऑक्सीजन) के सिद्धांत को समझाते हुए, श्री राय ने आग को नियंत्रित करने के उपाय भी बताए। उन्होंने युवा आपदा मित्र योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिसे भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। कार्यक्रम के अंत में श्री राय ने कैडेट्स के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …