गाजीपुर।डिप्लोमा इंजीनियर्स महा संघ के संयोजन ,नेतृत्व एवम् राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सहयोग से पी डब्लू डी कार्यालय परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।अपराह्न दो बजे तक सौ रक्तदाताओं का पंजीयन एवम 86लोग रक्तदान कर चुके थे ।प्रतिकूल मौसम के बाद भी दर्जनों महादानी लाइन में खड़े थे।मुख्य अतिथि प्राचार्य मेडिकल कालेज ने अपने संबोधन में गाजीपुर के इंजीनियर्स और कर्मचारियों की इस सराहनीय पहल की मुक्त कंठ से सराहना की।विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी सुबास चंद्र सरोज ने इं सुरेंद्र प्रताप एवम परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष संरक्षक अम्बिका के नेतृत्व में विगत एक दशक से अधिक समय से मानवता की सेवा सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने की सराहना करते हुए अपनी शुभ कामनाएं दी। मंचासीन अतिथियों का बैज अलंकरण अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम,कविता पाठ,समर्पण संस्था के दिव्यांग छात्रों द्वारा मंच पर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर खूब तालियां बजाने को विवश किया। समाज सेवा,साहित्य,सांस्कृतिक आयोजन के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के करने वाले ख्याति लब्ध विद्वान लोगो को स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र देकर महा संघ द्वारा सम्मानित किया गया।इस आयोजन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डिप्लोमा इंजीनियर्स महा संघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ गाजीपुर से संबद्ध ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, लघु सिंचाई विभाग एवम राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के समस्त घटक संगठनों ने अपनी सांगठनिक भूमिका का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से मुक्तेश्वर श्रीवास्तव, ओम प्रकाश यादव,बैज नाथ,मनोज यादव,सुरेंद्र यादव ,प्रख्यात कवि विजय कुमार मधुरेश,दिनेश चंद्र शर्मा कु सविता सिंह, बैज नाथ तिवारी, जितेंद्र कुमार यादव, इं चंदन वर्मा, इं संदीप , इं आशीष श्रीवास्तव, इं दिवाकर बिक्रम, इं संदीप, इं गूंजा यादव, इं पूनम, इं राजेश यादव, इं कैलाश सिंह, इं सत्य राम यादव,धर्मेंद्र यादव ,बाल कृष्ण यादव , यशोधरा बसंत ,जल निगम से स्वागतम इं प्रीति.आदि ने संबोधित किया।मंच का संचालन इं सुरेंद्र प्रताप एवम अम्बिका दूबे ने संयुक्त रूप से किया।सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद आभार डिप्लोमा इंजीनियर्स महा संघ के जनपद सचिव ओम प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया।