सादात। हिन्दी दिवस के अवसर पर शनिवार को पवहारी श्रीबालकृष्ण यति कन्या पीजी कॉलेज हथियाराम में निबंध लेखन, भाषण, वाद विवाद और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने बढ़चढकर हिस्सेदारी निभाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में छात्रा अंजली यादव को प्रथम, गोल्डी यादव द्वितीय और साधना गोड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अव्वल आने वाली छात्राओं सहित एमए हिन्दी प्रवक्ता संध्या यादव को प्राचार्य डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी ने पुरस्कृत किया। एमए हिन्दी प्रवक्ता संध्या यादव के निर्देशन में छात्रा सोनाली, अंजली, गोल्डी रूपाली, नेहा, रेनू, रवीना, रचना और खुशबू ने हिन्दी की आत्मकथा शीर्षक नुक्कड़ नाटक पेश किया। वहीं अन्य छात्राओं ने जो सबके मन बस जाये वह भाषा हिंदी है, शीर्षक गीत प्रस्तुत किया। साधना गोड़ ने हिंदी कार्य परियोजना बनाया। इस दौरान शिक्षिका रिंकू सिंह, आरती सिंह, अंजू सिंह, वीणा मिश्रा, सुनीता मौर्य, संध्या यादव, शिखा सिंह, चंद्रशेखर सिंह सहित कालेज स्टाफ मौजूद रहा।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …