दुनिया में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में हिंदी तीसरी

गाजीपुर। हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। इसका प्रचार प्रसार और सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। भारत के अलावा अन्य देशों में भी यह बोल चाल का माध्यम बन रही है । आज यह भारत की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा बन गई हैं । दुनिया में अंग्रेजी और चीनी भाषा के बाद हिन्दी तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है ।उक्त बातें हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को आदर्श शंकर इंटर कालेज हेतिमपुर महराजगंज के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के पूर्व उप सचिव राम अवतार यादव ने कहीं । उन्होंने कहा कि हिंदी को 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया गया था । वर्ष।1953 से प्रति वर्ष हिंदी दिवस मनाया जा रहा है । हिंदी देवनागरी लिपि में लिखी गई है। यह दुनिया की सभी लीपियो में सर्वश्रेष्ठ है। इसके अलावा छात्रों को संबोधित करते हुए राजकीय सिटी इंटर गाजीपुर इंटर कॉलेज से अवकाश प्राप्त पूर्व प्रवक्ता श्याम नारायण सिंह यादव ने कहा कि हिंदी हमारे देश में काफी लोकप्रिय है। इसमें लिखना, पढ़ना और समझना काफी सरल है। इसीलिए इसका प्रचार प्रसार अन्य देशों में भी हो रहा है। वक्ताओं की तरफ से पूर्व प्रवक्ता योगेंद्र कुमार ने कहा कि हिंदी के माध्यम से ही देश का बहुमुखी विकास हुआ है। आज हिंदी देश के कोने कोने में बोली जा रही है और सरकारी कार्यालयों में भी इसका भरपूर प्रयोग हो रहा है। इससे पूर्व छात्राओं की तरफ से आंचल पासवान, अंशु कुमारी, नंदनी यादव ,आंचल विश्वकर्म, दीप्ति पांडे ने हिंदी दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किया और हिंदी के प्रचार प्रसार के संबंध में गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक श्रीनाथ यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकप्रियता और सरलता के चलते ही विद्यालयों में छात्र हिंदी को काफी पढ़ते है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर छात्रों और आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शिक्षकों में रामाशीष यादव, ओम प्रकाश यादव,वशिष्ठ यादव,रवि कुमार, हनुमान राम, पूनम यादव ,वर्षा रानी, वीर बहादुर कुमार ,अशोक यादव ,राजेश यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र यादव, विजय बहादुर सहित दो दर्जन से अधिक शिक्षक मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …