महंत जी के साथ मना ईरज राजा का जन्मदिन

गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज के प्राकट्य उत्सव में डीएम के साथ पहुंचे जिले के पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा का भी 11 सितंबर को जन्मदिवस होने की जानकारी पाकर महाराज श्री ने एसपी का भव्य तरीके से माल्यार्पण और उपहार आदि भेंटकर उनका अभिनंदन किया। एक दूसरे को आविर्भाव दिवस की बधाई देने का दृश्य देखकर उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। एसपी ने मंच के माध्यम से जनपदवासियों खासतौर पर पीड़ितों को न्याय दिलाने और जनता को सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …