गाजीपुर। चार दिवसीय श्रीकृष्ण कथा एवं भगवद गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री हंसयोग आश्रम कचहरी रोड महुबाग में किया जायेगा। मंगलवार को हंसयोग आश्रम पर इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक महात्मा शरणानन्द महाराज ने बताया कि श्रीहंस योग आश्रम के सभागार में चार दिवसीय श्रीकृष्ण कथा एवं भगतद् गीता ज्ञान यज्ञ 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक दोपहर में 1 बजे से 4 बजे तक सांयकाल 6 बजे से 9 बजे रात्रि तक चलेगा। जिसमे देश के विभिन्न तीर्थो से वि़द्धान, संत-महात्मा एवं पूज्य साध्वीजनों का शुभागमन होने जा रहा है। अनेक सूर-मधूर भजन, गायक कलाकार अपने भजनों से आनन्दीत करेगें। समस्त धर्म प्रेमी सज्जनो को इस पावन अवसर पर पधार कर संत महात्मा एवं साध्वीजनो के आत्महितकारी मानव जीवन के परम लक्ष्य से जूड़े विचारो को अवश्य श्रवण करे। सज्जनो को भारतीय धर्म ग्रंथो से यही प्रेरणा मिलता है भक्ती, ज्ञान, वैराग्य के मुख्य अंग ही सत्संग हरि कथा है जिस कथा सरोवर में स्नान कर आत्मिक उत्थान करे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …