सादात। यूपीएस के विरोध एवं पुरानी पेंशन की मांग को लेकर मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सादात प्रांगण में अटेवा का जिला सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में शिक्षकों संग अन्य विभागों के कर्मचारियों ने उपस्थित होकर पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे, की हुंकार भरी। कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि हमें न तो एन पीएस चाहिए और न ही यूपीएस चाहिए। हमें तो सिर्फ ओपीएस चाहिए। हमें ओपीएस से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं आजमगढ़ के अटेवा के जिला अध्यक्ष सुभाष यादव ने कर्मचारियों का आवाहन किया कि पुरानी पेंशन लेने के लिए सभी संगठनों को संयुक्त रूप से संगठित होकर लड़ाई लड़नी होगी। इसमें जरा सी भी चूक हुई तो पुरानी पेंशन पाने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने अपनी इस लड़ाई को और धारदार बनाने के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को कमर कस लेने को कहा। सम्मेलन को जिला मंत्री अटेवा बैजनाथ कन्नौजिया, जिला संगठन मंत्री मनोज कुमार मौर्य, सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सी पी यादव, प्रभाकर बद्री प्रसाद गुप्ता, प्रीति सिंह। ने अपने भाषण के माध्यम से कर्मचारियों में जोश भरा। इसके अलावा सम्मेलन को राम अवतार यादव, उदय भान सिंह, राम अवध यादव, बेचू पाल, पीयूष कान्त यादव, वंशराज यादव, आनंद यादव, जिलाध्यक्ष सरफराज अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर डा. रणवीर यादव, सावित्री यादव, पूजा सरोज, पूजा यादव, प्रतिभा पांडेय, महेंद्र कुमार, सुभाष सहित तमाम शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे। सम्मेलन के संयोजक ब्लाक अध्यक्ष सुनील यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता रामेश्वर यादव और संचालन अभिषेक यादव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …