गाजीपुर। ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारियों के आंदोलन के दबाव में निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को बहाल कर दिया गया। उनके निलंबन के बाद से ही कर्मचारी आंदोलित थे।सोमवार को ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी के साथ हुई। वार्ता में परियोजना निदेशक एवं जिला पंचायत राज्य अधिकारी उपस्थित थे। वार्ता में निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र कुमार की बहाली के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल पहल किया । उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल बहाल करने का आदेश दिया। समन्वय समिति के पहल पर निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवकली संजय शर्मा के जांच आख्या पर तत्काल बहाल कर दिया गया । समन्वय समिति ने के मुख्य विकास अधिकारी के इस पहल से प्रसन्न है एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किया। वार्ता में मुख्य रूप से समन्वय समिति के अध्यक्ष सूर्यभान राय, बैजनाथ तिवारी ,विनीत राय, पवन पांडे ,धर्मेंद्र कुमार,शिव प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …