जंगीपुर। सदस्यता अभियान 2024 को गति प्रदान करने तथा अब तक हुई सदस्यता के समीक्षा को लेकर जंगीपुर विधानसभा के बिरनो मंडल की बैठक मार्टर मेमोरियल स्कूल जंगीपुर एवं सदर पूर्वी मंडल की एसवीके पब्लिक स्कूल कैथवलिया में मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर एवं धर्मेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि भय,भूख,भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी रूप से कार्य करते हुए समाज में अपनी पैठ को मजबूत किया है। जनता के उम्मीदों तथा देश को परम वैभव पर स्थापित करने के लिए लगातार काम कर रहे कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा संगठन वर्ष 2024 में सदस्यता का कीर्तिमान स्थापित करेगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश समृद्ध और शक्तिशाली बन रहा है।
जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि महामनीषियों की सोच और सपनों पर कार्य करते हुए भाजपा ने पूरे देश में जनता का विश्वास प्राप्त किया है।
वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्र ने भी बैठक को संबोधित किया।
बैठक का शुभारंभ पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर लालजी गुप्ता, शशिकांत शर्मा, विनोद गुप्ता,नितिश दूबे, रामलाल सिंह, अविनाश सिंह, विवेकानंद पांडेय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …