मेंहदी प्रतियोगिता में 165 छात्राओं ने लिया हिस्सा

गाजीपुर।
वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में 28 वीं जनपद स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन गौरी शंकर पब्लिक स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक के छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। क्लब महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा सुषमा यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 स्कूलों से 165 बच्चों ने दो वर्गों में क्रमशः कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में हिस्सा लिया।
मूल्यांकन के लिये तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल का गठन किया गया था जिसमें नूर आफसा परवीन, रिचा गुप्ता तथा शिवांगिनी कश्यप रही ।जिन्हे क्लब के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी तथा खेल प्रभारी विनोद मिश्रा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कनिष्ठ वर्ग में अकांक्षा यादव सन्त कबीर पब्लिक स्कूल से प्रथम स्थान पर रही , जबकि शिवांगी कुमारी, पायल पांडेय स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज तथा तनिष्का रामदूत इंटरनेशनल स्कूल संयुक्त रुप से द्वितीय, मौसम आदर्श शंकर इण्टर कालेज तृतीय स्थान पर रही। सान्त्वना पुरस्कार के लिये काजल कुमारी स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज, अनन्या कुमारी तथा तन्वी शर्मा गौरी शंकर पब्लिक स्कूल पर रही। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में आरती आदर्श शंकर इण्टर कालेज तथा काजल चौहान रेनबो स्कूल नंदगंज संयुक्त रूप से प्रथम, साक्षी कुशवाहा रामदूत इंटरनेशनल स्कूल अनुष्का भारती एवरग्रीन पब्लिक स्कूल संयुक्त रूप से द्वितीय, दीपशिखा गौरी शंकर पब्लिक स्कूल तृतीय, शाहिस्ता नौशाद एस एम नेशनल कालेज, लकी आदर्श शंकर इण्टर कालेज, रानी कुमारी रेनबो स्कूल नंदगंज को सांत्वना पुरस्कार के लिये चुना गया ।
क्लब महिला प्रकोष्ठ सचिव आस्था वर्मा ने बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को क्लब के वार्षिक समारोह 28वें वेलफेयर उत्सव में सम्मानित किया जाएगा जबकि सांत्वना पुरस्कारों का वितरण विद्यालयों के माध्यम से किया जायेगा।
क्लब के जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अजय यादव, धर्मेंद्र कुमार, राम कुमार विश्वकर्मा, वर्षा रानी, आनंदी विश्वकर्मा, रचना,अभिषेक प्रजापति, रामनाथ कुशवाहा, आराधना सिंह आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …