छात्राओं को टैबलेट

सादात। प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत शुक्रवार को बाबा गजाधर दास महिला पीजी कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को मुख्य अतिथि बिरनो के ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने टैबलेट वितरण वितरित किया। प्रबंधक डा. पीयूष यादव, प्राचार्या डा. सरोज, मन्नूलाल यादव, मो. सहरुद्दीन, मुबारिक, शबनम यादव, पीयूष कुशवाहा, डा. सौरभ राजभर, रमई यादव, प्रधान सभाजीत यादव आदि ने छात्राओं से मुखातिब होते हुए कहा कि आप लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा यह टैबलेट इसलिए दिया जा रहा है ताकि इसके द्वारा आप लोग अपना स्कील निखार कर देश के विकास में अपना योगदान दें। कहा कि इसका सदुपयोग करें। इस दौरान विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …