गाजीपुर । सैदपुर में स्थित राजन प्राइवेट आईटीआई के प्रबंधक मनोज पांडेय ने शिक्षक दिवस पर छात्रों को दिया एक ऐसा उपहार, जो उनके भविष्य को और भी उज्जवल बनाएगा। शिक्षक दिवस पर 110 छात्रों को प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त टैबलेट वितरित कर प्रबंधक ने एक नई और प्रेरणादायक परंपरा की शुरुआत की। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष विजेन्द्र राय और बेनी सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओंकार नाथ मिश्र के हाथों छात्रों को टैबलेट प्राप्त हुआ। जिससे छात्रों का मनोबल और उत्साह बढ़ा।
इस मौके पर कहा गया कि
यह दिन न केवल शिक्षकों के सम्मान के लिए है , बल्कि छात्रों के उज्जवल भविष्य को भी समर्पित है। ऐसे बहुउपयोगी उपकरण से उनकी पढ़ाई में मदद मिलेगी और डिजिटल युग में आगे बढ़ने का एक सशक्त साधन प्राप्त होगा।
शिक्षा का नया युग, तकनीक के साथ आगे बढ़ेगा। इस मौके पर सवित्तपोषित माध्यमिक विद्यालय संगठन के अध्यक्ष विनोद पांडेय, मनोज कुमार पांडेय आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …