गाजीपुर।2024 भारतीय जनता पार्टी का संगठन वर्ष है। जिसके सफलता एवं लक्ष्य पूर्ति के लिए व्यापक आन लाइन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस ऑनलाइन सदस्यता अभियान में 8800 002024 पर मिस्ड कॉल करके लोग भाजपा में अपनी आस्था, विश्वास व्यक्त करते हुए लगातार सदस्य बन रहे हैं। यह बात बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी ने कही । उन्होंने कहा कि 2 सितम्बर की सायंकाल से प्रारम्भ सदस्यता अभियान मे कल 3 सितंबर सायं काल तक जिले में लगभग 10000 से ज्यादा महिला,पुरुष आन लाइन सदस्य बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस सदस्यता महा अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सदस्य बना कर किया था तथा 3 सितंबर की शाम तक उत्तर प्रदेश में लगभग 10 लाख से ज्यादा लोग अब तक पार्टी सदस्य बन चुके हैं। सदस्यता अभियान के लिए पार्टी ने बूथ स्तर पर अपनी मजबूत और व्यापक तैयारी करते हुए प्रत्येक स्तर पर संगठन कार्यकर्ताओं को लक्ष्य निर्धारित किया है।उन्होंने कहा कि यह सदस्यता तीन चरणों में पूरी होगी जिसमें पहले चरण की सदस्यता 2 सितंबर से 25 सितंबर तक और दूसरे चरण की सदस्यता 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलाई जाएगी ।जबकि तीसरे चरण में सक्रिय सदस्यता का अभियान 16 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य संगठन ने निर्धारित किया है। एक मोबाइल नंबर से मात्र एक ही सदस्य बना जा सकता है। जबकि अपरिहार्य परिस्थितियों में जिन लोगों के पास मोबाइल नहीं है उनके लिए ऑफलाइन फॉर्म भरकर भी सदस्य बनाने की व्यवस्था बनाई गई है। डॉक्टर त्रिवेदी ने बताया कि 11 सितंबर से 17 सितंबर तक घर-घर संपर्क अभियान तथा 12 सितंबर से प्रदेश पदाधिकारी पार्टी के मोर्चा कार्यकर्ता विशेष संपर्क करेंगे। भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक रविवार को अटल सदस्यता पर्व मनाते हुए सदस्यता अभियान को तेज गति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि 1 से 15 अक्टूबर के बीच समाज के विभिन्न वर्ग जातिय समूहों के बीच विशिष्ट संपर्क किया जाएगा। सदस्यता अभियान से जुड़े किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 8860147147 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अवधेश राजभर, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह आदि उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …