गाजीपुर । कलेक्ट्रेट सभागार में एचडीएफसी बैंक ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों के लिए वित्तीय साक्षरता, निवेश और अन्य बैंकिंग सुविधाओं के बारे में जागरूक किया।
बैंक ने समाज को उत्कृष्ट बनाने की अपनी प्रतिबद्धता और अपने योगदान को आगे बढ़ाने के क्रम में जनपद गाजीपुर के 15 प्राथमिक विद्यालयों को अपने परिवर्तन पहल के अंर्तगत स्मार्ट स्कूल में बदलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम जिलाधिकारी आर्याका अखौरी के दिशानिर्देश और जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एचडीएफसी बैंक के गाजीपुर शाखा प्रबंधक निशिकांत राय ने किया। बैंक का प्रतिनिधत्व क्लस्टर हेड कृष्ण कुमार मिश्रा ने किया और उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को वित्तीय निवेश एवं बैंक की सुविधाओं से अवगत कराया और एचडीएफसी बैंक की उपलब्धियों और ग्राहक संतुष्टि ही प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है ये बताया। साथ ही बैंक सामाजिक सरोकार और उसके उत्थान में नियामक अनुसार अपना योगदान करता है इसकी भी जानकारी दी।
कार्यक्रम मे एसडीएम चन्द्र शेखर यादव, अंजनी मिश्रा, बैंक के अधिकारी और कर्मी उपस्थिति रहे ।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …