शहर की समस्याओं के लिए डीएम से मिले सपाई

गाजीपुर। सदर विधायक जैकिशन साहू के नेतृत्‍व में सोमवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल नगर की सफाई, जल-जमाव की समस्‍याओं और राज्‍कीय सिटी इंटर कालेज के मैदान के बदहाली को लेकर जिलाधिकारी से मिला।

विधायक जैकिशन साहू ने बताया कि नालों की सफाई न होने के कारण जल भराव से नगर की प्रमुख सड़कें मिश्रबाजार, कोतवाली होते हुए गोइजीतर, प्रकाश टाकीज चौराहे से एमएएच इंटर कालेज तक की सड़कें एकदम जर्जर हो गयी हैं। जिससे आयेदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। नगर में सीवर लाईन का कार्य हो जाने के बाद अधिकांश जगहों पर नगरपालिका की वाटर पाईप में लीकेज होने के कारण पानी का बहाव होता है और जिससे सड़कें खराब हो गयी हैं। मुख्‍य सड़कों के अलावा सभी वार्डों की सड़कें जर्जर, नाली जाम, और सफाई की व्‍यवस्‍था एकदम दम तोड़ दी है। सपा के राष्‍ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा ने राजकीय होमियोपैथिक कालेज, नई सब्‍जी मंडी रौजा आदि क्षेत्रों के जलजमाल के बारे में डीएम को अवगत कराया। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्‍यक्ष आमीर अली ने बताया कि करीब लगभग सौ साल पहले राजकीय सिटी इंटर कालेज की स्‍थापना हुई थी और राजकीय सिटी इंटर कालेज का मैदान ही गाजीपुर शहर का मुख्‍य मैदान है जिसमें छात्रों के अलावा बच्‍चे खेला-कूदा करते थे। लेकिन बाउंड्री से सटे हुए 12 फीट का नाला है जिसमें चंद्रशेखर नगर, चंदन नगर का पानी आता है और कपूरपुर मुहल्‍ले में नाला जाम होने के चलते पोखरे का पूरा पानी मैदान में भर गया है जिससे पूरा मैदान जलमग्‍न हो गया है। स्कूल के ईमारतों को भी प्रभावित कर रहा है। उन्‍होने जिला प्रशासन से समस्‍या का समाधान कराने की मांग की है। इस मौके पर सपा के राष्‍ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव, डा. समीर सिंह, विधानसभा अध्‍यक्ष तहसीन अहमद, पूर्व प्रत्‍याशी नगरपालिका दिनेश यादव, सभासद कपूरपुर शहबान अहमद, मो. इलियास, जिला सचिव शहनवाज खान आदि लोग मौजूद थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …