आजीवन खून पसीने से सींचा समाजवादी आंदोलन को

गाजीपुर। सैदपुर तहसील अन्तर्गत पिपनार गांव में समाजवादी आंदोलन के मजबूत सिपाही रहे स्व. अर्जुन राय की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आए नेता प्रतिपक्ष उ.प्र.विधानसभा माता प्रसाद पांडेय गाजीपुर रविवार को आए। वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ से चलकर हैदरगंज उतरकर मरदह,विरनो, महाराज गंज, नन्दगंज, देवकली, सैदपुर होते हुए पिपनार पहुंचे। पूरे रास्ते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोककर स्वागत किया। उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में स्व.अर्जुन राय जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अर्जुन राय जी समाजवादी आंदोलन के मजबूत सिपाही थे । वह आजीवन अपने खून और पसीने से समाजवादी आंदोलन को सींचते रहे। वह संघर्षों की कोख से पैदा थे।वह पार्टी के समर्पित एवं कर्मठ तथा संघर्षशील समाजवादी आंदोलन के प्रणेता थे।वह समाजवादी विचारों एवं सिद्धान्तों से हमेशा लैस रहे। लाख परेशानियों के बावजूद उन्होंने कभी भी अपने वसूलों और सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया। वह आजीवन समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करते रहे।समाजवादी पार्टी उनके योगदान को कभी‌ नही है भूलेगी।
श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं साम्प्रदायिक सोच की चर्चा करते हुए सभी को भाजपा द्वारा किए जा रहे षड्यंत्रों से सचेत रहने की हिदायत देते हुए कहा कि भाजपा का चरित्र सत्ता का दुरपयोग करने का है। लोगों में भ्रम पैदा करने में उसे महारत हासिल है। हमें एकजुटता के साथ भाजपाई साजिशों का मुकाबला करने के लिए सतर्क एवं तैयार रहने की जरूरत है। । उन्होंने कहा कि देश के सामने गंभीर चुनौतियां हैं। समाजवादी पार्टी के सामने देश के संविधान, लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और इस देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को बचाने की चुनौती है । उन्होंने कहा कि आज मंहगाई चरम पर है। देश की गरीब जनता भूखे पेट सोने को विवश है।सिलेंडर के दाम 200 रूपया कम करने पर उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सिलेंडर का दाम 1200रूपया करके माता बहनों को मंहगाई की आग में झोंकने वाले मोदी जी महिलाओं के हक और सम्मान के प्रति पूरी तरह से संवेदनहीन बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी और महिला पहलवानों के यौन शोषण के सवाल पर मोदी जी की जुबान पूरी तरह से बंद रही। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं की इज्जत के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है और मोदीजी जी महिलाओं के सवालों पर मौन धारण किये हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी की जुबान केवल अपनी स्वयं की तारीफ के लिए तथा अडानी और अंबानी के हित की रक्षा के लिए खुलती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है।वह दलितों , पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को संवैधानिक व्यवस्था से बाहर कर रही है। उन्होंने भाजपा सरकार से जातिगत जनगणना कराने की मांग दोहराते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार दलितों पिछड़ों की‌लड़ाई लड़ते हुए केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना कराने के लिए संघर्ष कर रही है। लेकिन भाजपा सरकार दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों,शोषितों और वंचितों को उनका हक नहीं देना चाहती है इसलिए वह जातिगत जनगणना न कराने का हठ पाल रक्खी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी आंदोलन व्यवस्था परिवर्तन और सामाजिक न्याय की लड़ाई है। चुनाव उसके लिए एक पड़ाव है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने वालों को अर्जुन राय जी के रास्ते पर चलकर अपने संघर्ष, समाजवादी सिद्धान्तों और वसूलों और विचारों से लैस होकर करारा जवाब देना है। उन्होंने भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि जिसने भी लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है जनता ने उसे सत्ता से बेदखल कर करारा सबक सिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है। वह बदलाव के मूड में हैं। उन्होंने कहा भाजपा सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के चलते देश में अमीर और गरीब की खाई‌ लगातार चौड़ी होती जा रही है। अमीर और अमीर और गरीब और गरीब होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव और किसानों की हालत बदतर होती जा रही है।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से विधायक ओम प्रकाश सिंह, विधायक डॉ वीरेंद्र यादव, विधायक जै किशन साहू,संजय कन्नौजिया,शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी, अंकित भारती, आशुतोष सिन्हा, रीबू श्रीवास्तव,आदि उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और संचालन मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव आजाद रायने किया।इस कार्यक्रम के संयोजक आजाद राय ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …