सपा का भुड़कुड़ा कोतवाली के खिलाफ प्रदर्शन

जखनियां, गाजीपुर। जखनियां तहसील पर मंगलवार दोपहर 12:00 बजे से समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ़ राजू और पूर्व विधायक त्रिवेणी राम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जखनियां तहसील गेट से शासन प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह के कार्यालय पहुंचे। वहां भी जमकर नारे लगाते हुए सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री और पुलिस महानिरीक्षक डीजीपी लखनऊ के संबोधित ज्ञापन सौंपा।

समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू ने कहा कि मनिहारी मुख्य मार्ग से तहसील जखनिया व ग्राम न्यायालय होते हुए फद्दूपुर तक सड़क का पुनः निर्माण और चौड़ीकरण किया जाए। साथ ही भुडकुड़ा कोतवाली में फरियादियों के साथ निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जाती है पीड़ित और गरीब फरियादियों को धमका कर धन उगाही की जा रही है। दबाव में गलत मुकदमे क़ायम किए जा रहे हैं इसको यथाशीघ्र बंद किया जाए। जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल डॉक्टरों की तैनाती व हर दवा उपलब्ध कराया जाय ताकि लोगों कों सुविधा मिल सके। राजकीय पशु अस्पताल में जल जमाव की समस्या दूर किया जाए।सहित कुल सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह कों सौंपा गया।
पूर्व विधायक त्रिवेणी राम नें कहा कि अगर ज्ञापन के मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 15दिन बाद सपा पदाधिकारियों के मौजूदगी में बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए भुडकुड़ा कोतवाल तारावती और कारखास सिपाही पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की जननी बन गई है।भुडकुड़ा पुलिस स्टेशन फरियादी का निष्पक्ष सुनवाई नहीं करते है बल्कि शोषण पर अमादा है। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों का वर्षों से रहकर मठाधीश होकर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर जांच कर कार्यवाही किया जाय।

इस मौके पर और पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गरीब राम,सपा के वरिष्ठ नेता रामदुलार राम,वजीर भारती, हेसामुद्दीन, राम लक्ष्मन यादव, रंगीला यादव,लल्लन कुमार,संदीप कुमार, राम नगीना यादव, राम विजय यादव,संतोष यादव, दीपक यादव पूर्वांचल, पिंटू यादव,जितेंद्र यादव,अवधेश यादव, राजू राजभर,राजेश प्रसाद, जसवंत चौहान, सुरेंद्र यादव, प्रदीप यादव,सोनू यादव, आकाश यादव,सरवन यादव, अभिषेक यादव, विशाल यादव, निसार अहमद, रिजवान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …