कुछ भी बचता नहीं यहां पर, बड़े पेट वालों से

गाजीपुर। ‘साहित्य चेतना समाज’ के तत्वावधान में
‘चेतना-प्रवाह’ कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगाप्रसाद रामप्रसाद इण्टर कॉलेज रूहीपुर के प्रबन्धक रामवृक्ष यादव के नगर के तिलक नगर काॅलोनी स्थित आवास पर एक सरस काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बटुक नारायण मिश्र एवं संचालन सुपरिचित हास्य-व्यंग्यकार विजय कुमार मधुरेश ने किया। आगंतुक कविगण को अंगवस्त्रम् प्रदान करते हुए प्रबन्धक रामवृक्ष यादव ने वाचिक स्वागत किया। इसी क्रम में ‘साहित्य चेतना समाज’ के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने चेतना प्रवाह के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – चेतना-प्रवाह का मूल उद्देश्य सद् साहित्य के प्रति जन-जन में एक सार्थक जागृति पैदा करना है। सोये हुए समाज को जगाने में साहित्य की महती भूमिका होती है इसलिए हमें वर्तमान समय में सार्थक साहित्य के प्रति सचेतन रहने की आवश्यकता है।
गोष्ठी का शुभारंभ वाणी-वंदना से हुआ। युवा कवि आशुतोष श्रीवास्तव ने अपनी कविता “आओ चलो अब ख़ुद में जीलें/दिन जो बचे दो-चार” सुनाकर श्रोताओं की प्रसंशा अर्जित की। इसी क्रम में संस्था के संस्थापक एवं वरिष्ठ व्यंग्यकार अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने चर्चित व्यंग्य-कविता ‘जाऊॅं विदेश तो किस देश’ की पंक्तियां “यहीं करूॅंगा राजनीति का कारोबार/देश में अपने अच्छा चलेगा यह व्यापार” सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। युवा नवगीतकार डाॅ.अक्षय पाण्डेय ने देश में वोट की राजनीति को केंद्र में रखते हुए अपना ‘किसको दूॅं मैं वोट’ शीर्षक नवगीत “तलघर में गहरी सुरंग है / क्या होगा तालों से/कुछ भी बचता नहीं यहाॅं पर / बड़े पेट वालों से/
मची हुई है छीना-झपटी/पूरी लूट-खसोट/होरी सोच रहा है मन में/किसको दूॅं मैं वोट”
सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए तालियाॅं बजाने के लिए विवश किया।ओज के वरिष्ठ कवि दिनेश चंद्र शर्मा ने “आग नफरत की तुम तो जलाते रहे/लोग आते रहे और जाते रहे”सुनाकर श्रोताओं खूब तालियाॅं बटोरी। इसी क्रम में अपने धारदार मुक्तकों के लिए ख्यात,हास्य-व्यंग्य के वरिष्ठ कवि विजय कुमार मधुरेश ने अपनी हास्य-रचनाओं से श्रोताओं को खूब हॅंसाया साथ ही अपना मुक्तक “बन के नेता नया गुल खिलाते रहे/ भाषणों से हमेशा रिझाते रहे/ये समस्या जहाॅं की तहाॅं रह गई/लोग आते रहे और जाते रहे” के साथ ही”हजारों कंस पैदा हो चुके हैं आज धरती पर/गीता में दिया अपना वचन कब तक निभाओगे “सुनाकर श्रोताओं की खूब प्रशंसा पाई।
इस सरस काव्यगोष्ठी में श्रोता के रूप में प्रमुख रूप से संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी, प्रधानाचार्य अशोक पाण्डेय, डॉ.सुमेर कुशवाहा,नगीना पाण्डेय,अजय सिंह, अरविन्द सिंह, वसन्त सिंह यादव आदि उपस्थित रहे। अन्त में अध्यक्षीय उद्बोधनोपरान्त संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने आगंतुक कवियों एवं श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …