प्रदेश उपाध्यक्ष बने सूर्यभानु राय

ग्राम पंचायत अधिकारी संघ गाजीपुर की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष डॉ0 प्रदीप सिंह की उपस्थिति में संपन्न

गाजीपुर। शनिवार को ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जनपद शाखा की बैठक गीतांजलि पैलेस, शास्त्री नगर चौराहा में हुई। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक सुरेश सिंह , पूर्व जिला मंत्री काशीनाथ झा एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ0 प्रदीप सिंह भी उपस्थित थे। बैठक में एडीओ (पंचायत) संगठन के मंडल अध्यक्ष अशोक यादव, जिला अध्यक्ष इरशाद जफ़र एवं जिला मंत्री रामअवध राम ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में जनपद के संपूर्ण ग्राम पंचायत अधिकारियों ने हिस्सा लिया।बैठक में सम सामयिक विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के उत्पीड़न पर रोष व्यक्त किया गया। प्रांतीय स्तर पर वेतन वृद्धि, पदोन्नति, रिक्त पदों पर भर्ती इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा हुई। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ0 प्रदीप सिंह ने उपरोक्त समस्याओं का निराकरण का भरोसा दिया और आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में अति शीघ्र समस्याएं हल कर दी जाएंगी।

प्रांतीय अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष सूर्यभानु राय की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया एवं इस आशय का मनोनयन पत्र भी सौंपा। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह एवं संचालन जिला मंत्री पवन पांडे ने किया। बैठक मे गुलाब गुप्ता, जयप्रकाश पाण्डेय, सुनील सिंह, कंचन कुमार जायसवाल, आजाद पांडे,शिव प्रकाश त्रिपाठी, अनिल यादव,पूजा सिंह, निर्मला यादव, सुशीला यादव, कविता, शशि राय, मनीष राय, अनुज यादव, संजय सक्सेना,संजय यादव ,दीपक कनौजिया, अवधेश खरवार, धर्मेंद्र यादव, कमलकान्त सिंह, मंजेश यादव, लाल बहादुर शास्त्री, अवनीश,सोमनाथ शुक्ल सुरेंद्र यादव,मुकेश सिंह,रामचेत ,सिकंदर, चंद्रकेश यादव समेत सैकड़ों ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …