नगरवासी दूषित पानी पीने को मजबूर

गाजीपुर । नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों की समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को आठ सूत्री ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन सौंपने के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे नगर पालिका में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं,
नालियां जाम हैं पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं है । जिससे कई मोहल्ले में नाली का पानी घर में चला जा रहा है, तथा जनता मजबूर है नाली के पानी सड़क पर आ जाने की वजह से नाली के पानी में चलने के लिए। इस समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए ।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने नगर पालिका परिषद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका प्रशासन के घोर लापरवाही के चलते नगरवासियों को दूषित पानी पीने के लिए एवं नाली के पानी में चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । पाइपलाइन फटे होने के कारण घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है और दूषित पानी पीने के कारण गंभीर बीमारियां फैलने का डर सता रहा है परंतु नगर पालिका परिषद कुंभकरण की नीद सो रहा है यदि नगर पालिका प्रशासन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देता है तो हम पूरे नगर पालिका परिषद में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि नगर पालिका की कोई भी सड़क, नाली व्यवस्थित नहीं है विकास के नाम पर नगर वासियों को पर ठगा जा रहा है । अघोषित बिजली कटौती तथा बिजली बिल संशोधन के नाम पर लूट मचाया जा रहा है उसे बंद होना चाहिए ।
जिला उपाध्यक्ष हामिद अली ने कहा कि नगर की समस्या पर नगर पालिका अध्यक्ष कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं प्रकाश टॉकीज चौराहा कपूरपुर से लाल दरवाजे के शिव मंदिर का रास्ता सहित तमाम शहर के मोहल्ले में ना साफ सफाई है न ही सड़कें सही हैं।
यदि नगर पालिका प्रशासन इन बातों पर ध्यान नहीं देता है तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी ।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सतीश उपाध्याय, आलोक यादव, आशुतोष गुप्ता ,सोनू विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास्तव, राजेश कुमार, ओमप्रकाश पासवान, संजय गुप्ता ,मिंटू खान, सलीम खान, ओमप्रकाश पांडे, आलोक कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …