यूपीपी भर्ती परीक्षा के लिए जनपद में12केंद्र

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद स्तर पर बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र सुभाष इण्टर कालेज फतेउल्लाहपुर एवं शिव कुमार शास्त्री इण्टर कालेज जंगीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने बनाये गये कन्ट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, क्लास रूम, सी सी टी वी कैमरा एवं अन्य व्यवस्थाएं चेक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत की गई समस्त तैयारियों का निरीक्षण  करते हुए ड्यूटी में लगाये गये समस्त संम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी है, इसमें अपने-अपने ड्यूटी के अनुसार पूर्ण निष्ठा एवं तत्परता के साथ कार्याें को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौपी गई है जिसका हमे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम प्रशासन व पुलिस की देख-रेख में रहेगा तथा सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के दौरान कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। परीक्षा के दौरान अनावश्यक कोई व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में नही रहेगा तथा जो भी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे उनका परिचय पत्र साथ में अवश्य रहे। परीक्षा के दौरान सी सी टी वी कैमरा एक्टिव मोड में रहे एवं  विद्युत सप्लाई बाधित न हो यह पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाये।  

शासन के निर्देश के क्रम मे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा   23 अगस्त, 24 अगस्त, 25 अगस्त, 30 अगस्त व 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सायं 05 बजे तक) आयोजित होगी। जनपद में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा कुल 12 परीक्षा केन्द्रों पर करायी जाएगी। उक्त परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता एवं अनुशासन बनाए रखने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, एवं अतिरिक्त सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा से संबंधित प्रश्न पुस्तिकाओं को परीक्षा के दिन कंट्रोल रूम से प्राप्त करने तथा परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचाने एवं लाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के सकुशल संचालन हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, एवं अतिरिक्त सहायक केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती परीक्षा केन्द्रवार की गई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया है कि सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। अधिकारीगण पूरी निष्ठा एवं सतर्कता के साथ अपने उत्तरदायित्वों को निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार एवं केन्द्र पर तैनात अधिकारीगण मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …