सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने राजकुमार पाल को किया सम्मानित

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का जनपद के करमपुर गांव रविवार को पहुंचे। वहां उन्होंने पेरिस ओलंपिक में हाकी टीम के सदस्य एवं शानदार खिलाड़ी राजकुमार पाल के निवास पर पहुंचकर उनका और उनकी माताजी को स्मृति चिन्ह, बुके और अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने राजकुमार के खेल की प्रसंशा करते हुए उन्हें गाजीपुर का ही नही बल्कि देश का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि इस मिट्टी के लाल ने अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया में जनपद गाजीपुर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा गाजीपुर का इतिहास गौरवशाली रहा है, इतिहास की उस कड़ी में अब राजकुमार पाल का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि हम सबको राजकुमार पाल पर फक्र है। उनकी वजह से जनपद के नौजवानों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है और उनमे यह भावना जगी है कि किसी भी क्षेत्र मे आदमी यदि लगन और समर्पण से काम करे तो कोई भी मंजिल दूर नही है और सफलता के किसी भी मुकाम पर पहुंचा जा सकता है। सिधौना पहुंचने पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।


वहां उन्होंने पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले स्व. रामकरन दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धाजंलि‌ भी अर्पित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक डॉ विरेन्द्र यादव, सैदपुर विधायक प्रतिनिधि ओपी भारती, सैदपुर ब्लाक प्रमुख हीरा यादव,जिला उपाध्यक्ष राहुल यादव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा,विभा पाल,खेदन यादव, कमलेश यादव, सत्येन्द्र यादव सत्या,गोविंद यादव, दारा यादव, नितेश सिंह भोलू,पंकज यादव आदि उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …