शहीद दिवस पर आएंगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

गाजीपुर। 18 अगस्त को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय वाराणसी से चलकर दिन में 12 बजे मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि ये जगह अगस्त क्रांति की गवाह है जहां स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में महात्मा गांधी जी के आह्वान पर 18 अगस्त 1942 को मुहम्मदाबाद के शेरपुर गांव से सैकड़ों लोगों ने तहसील पर तिरंगा फहराने आए । जिसमें अंग्रेजों की गोली से आठ जवान शहीद हो गए, उन्ही के सम्मान में हर वर्ष की भांति आजादी की लड़ाई में शामिल शेरपुर के अष्ट शहीदों की प्रतिमा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय माल्यार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। तदुपरांत दिन में एक बजे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव आनंद राय के आवास हरिहरपुर भी जाएंगे। जहां वे कांग्रेस जनों से मुलाकात भी करेंगे।जनपदवासियों से अनुरोध है कि शहीदों के सम्मान में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …