मां गंगा की स्वच्छता से राष्ट्र सेवा

मुहम्मदाबाद(गाजीपुर)। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल मां गंगा तट सुल्तानपुर पर डोमराज आशिक ने झंडारोहण किया। राष्ट्रीय ध्वज के फहराते ही वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय, स्वतंत्रता दिवस जिंदाबाद, महात्मा गांधी अमर रहें,शहीदे आजम भगतसिंह अमर रहें,गंगा मैया के जयकारों से स्वतंत्रता दिवस के महत्व को स्थापित कर दिया।राष्ट्र गान के पश्चात हुई गोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी प्रधान ने कहा कि हमें इस स्थल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना है। हम मां गंगा को प्रदूषण से बचाकर बड़ी राष्ट्र सेवा कर सकते हैं। अत्यंत दुखद घड़ी में लोग यहां आते हैं इसलिए उनकी भावनाओं का ध्यान रखते हुए ही शवयात्रियों से व्यवहार करें।


पूर्व प्रधान डा. अविनाश प्रधान ने कहा कि राष्ट्र मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए हजारों करोड़ रुपये व्यय कर रहा है। हम एक नागरिक के रुप में इस अंत्येष्टि स्थल से नमामि गंगे अभियान में योगदान दे रहे हैं। अपने निर्माण के बाद दस हजार से अधिक शवों को गंगा में विसर्जित होने से रोका गया है। शवों को जलाकर तब अंत्येष्टि की जाती है। यह यहां के लोगों की बड़ी राष्ट्र सेवा है। ऐसे ही प्रयासों और योगदान से राष्ट्र मजबूत और विकसित होता है। उन्होंने कहा कि यहां से लाभ कमाएं लोभ न पालें। जनसेवा का भाव मुख्य रहे जो अब तक रहा है। सेवा भाव रहने पर पुण्य के साथ आर्थिक लाभ भी मिलेगा। यहां से जुड़े लोगों को मां गंगा ने बहुत कुछ दिया है। बगैर मांगे भी मिलता है। संतोष के साथ सेवा की भावना रहे। सतीश दास के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस मौके पर रामाधार डोम,बिरजू डोम,गुरु डोम,गुड्डू डोम,फगुनी डोम,राम प्रवेश दास,मोहन पांडेय, अरविंद यादव,धीरज यादव,सत्येंद्र यादव, अरविंद प्रधान, संतोष प्रधान आदि मौजूद रहे। संचालन सुनील प्रधान लालू ने किया। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …