सादात। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सादात मुख्य शाखा में बुधवार को ग्राहक गोष्ठी हुई। इसमें उपस्थित बीस विशिष्ट ग्राहकों से बेहतर सेवा के लिए सुझाव लिए गए। साथ ही बैंक संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने का आह्वान किया गया। बैंक प्रबंधन की तरफ से बेहतर ग्राहकों को सम्मानित भी किया गया। शाखा प्रबंधक विजय कुमार के अलावा सहायक शाखा प्रबंधक अमित कुमार, फील्ड आफिसर कन्हैया लाल कन्नौजिया और आरबीएच अविनाश कुमार सिन्हा ने एसबी एचएनआई, एसवी फ्लैक्सी, किसान क्रेडिट कार्ड और ऋण संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने का आश्वासन दिया। प्रबंधक ने 333 दिन के एफडी के बारे में बताया कि 60 साल से कम उम्र वालों को इस अवधि में 7.4 प्रतिशत, 60 से 79 वर्ष वाले ग्राहकों को 7.90 प्रतिशत तथा 80 वर्ष से अधिक के ग्राहकों को 333 दिन के एफडी पर 8.15 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। ग्राहकों ने भी बैंक की कार्यप्रणाली को सराहा। गोष्ठी में डा. अनिल कुमार राय, सेचन यादव, सुबोध गुप्ता, कमल किशोर, रमाशंकर सिंह, प्रद्युम्न राय,नंदलाल यादव रामचंद्र राम, अनिल चौहान, उदयनारायण यादव आदि रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …