गाजीपुर। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा बुधवार को जिला पंचायत सभागार में विचार गोष्ठी कर विभाजन के बाद हुई विभीषिका में कई लाख हताहत लोगों (महिलाओं,बच्चों और नौजवानों) को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि देश के विभाजन के बाद हिन्दुओं के साथ हुई विभीषिका बुनियादी रूप से मानव विस्थापन और जबरदस्ती पलायन की दुखद कहानी है।देश की आजादी से पहले धार्मिक आधार पर बंटवारा के बाद हिंदुओं पर भारी अत्याचार हुआ। आजादी की खुशियों को दुःख में बदलने का प्रयास किया गया।उस असहनीय पीड़ा भरी विभीषिका से हमें सीख लेकर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखते हुए वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को इसे बताने और स्मरण कराने की जरूरत है। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारों में भारत-पाकिस्तान झगड़े के समय वार्ता होती थी। लेकिन आज उल्टा है एक गोली के जवाब में 10 गोलियां चलाई जा रही हैं ,क्योंकि यह राष्ट्रवादी सरकार है जिन लोगों ने हमारे ऊपर अत्याचार किया पूर्व की सरकारों में उनकी ही प्रशंसा होती रही । आज हमारे संकल्प का दिन है हम ऐसे राष्ट्रभक्त तैयार करेंगे जो देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करेंगे, आजादी के महत्व और आजादी के लिए दिए गए बलिदान और संघर्षों को आने वाली पीढ़ियों को बताना होगा। उन्होंने कहा कि आज हम सभी के सपने भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण का प्रभाव यह रहा है कि आज कश्मीर से पलायित हिंदू वहां स्थापित नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की जनगणना में लगातार हिंदू अल्पसंख्यक और अल्पसंख्यक बहुसंख्यक होते जा रहे हैं हमारी जनसंख्या कम होती जा रही है उनकी संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज बंग्लादेश में उस विभीषिका को दोहराया जा रहा है।
पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि भारत आज आजादी का अमृत काल मना रहा है ।आजादी के बाद बंटवारे के दौरान हुई विभीषिका का दर्द जो भारत ने झेला था उसके स्मरण की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। जो स्थितियां पैदा हो रही हैं उस पर चिंतन करना है ।
पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभाजन के दर्द को आम आदमी को महसूस कराया और 2021 में आजादी के बाद कैसे देश के विध्वंस और विभाजन की विभीषिका का दंश देश ने झेला है। आज भारत के कोने-कोने में उसे स्मरण कर उसमें हताहत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
न पा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने विभाजन के दौरान ट्रेन के शौचालय में जान बचाकर भारत आए अपने पिता की सुनाई बातों को गोष्ठी में रखते हुए सबकी आंखों को नम कर दिया।
गोष्ठी का समापन जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।
गोष्ठी को बृजेंद्र राय, पूर्व विधायक शिवपूजन राम, कालीचरण राजभर आदि ने भी सम्बोधित किया।
इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से मंत्री दया शंकर सिंह, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, कृष्ण बिहारी राय, भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया। जो अफीम फैक्ट्री, महुआबाग के रास्ते पं दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा स्थल तक पहुंचा । जहां मंत्री तथा उपस्थित नेताओं द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस का समापन किया। जुलूस में बहुतायत संख्या में लोग विभीषिका से सम्बंधित तख्तियां लिए चल रहे थे।
गोष्ठी व मौन जुलूस में बृजेन्द्र राय,पूर्व विधायक शिवपूजन राम,कालीचरण राजभर, सरिता अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा, रामराज बनवासी, राजेश राजभर, साधना राय, शैलेश कुमार राम, प्रवीण सिंह,अवधेश राजभर, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,विश्व प्रकाश अकेला, अखिलेश सिंह, सरोज मिश्रा, श्यामराज तिवारी, अखिलेश राय, लालसा भारद्वाज, विनोद अग्रवाल, सुरेश बिंद, विष्णु प्रताप सिंह, राकेश यादव,मोनू तिवारी, गोपाल राय, मयंक जायसवाल,मन्नू राजभर, हरदेव कुशवाहा, योगेश सिंह, कार्तिक गुप्ता, शनि चौरसिया, अभिनव सिंह,राजन प्रजापति, संतोष जायसवाल, राकेश राय, नीतीश दूबे,अभय प्रताप सिंह,मनोज सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि वेंकटेश सिंह, अविनाश सिंह, विजय कुमार राय आदि लोग उपस्थित थे।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।