गाजीपुर। जिला कांग्रेस और शहर कांग्रेस कमेटी संगठन की एक संयुक्त बैठक जिला कांग्रेस पार्टी के रजदेपुर स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। जिसमें अनिल यादव, महासचिव उत्तर प्रदेश और प्रदेश संगठन प्रभारी बैठक में मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन, सुनील राम जिलाध्यक्ष और संदीप विश्वकर्मा शहर अध्यक्ष बैठक में मौजूद रहे। बैठक में संगठन प्रभारी अनिल यादव ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से लोकसभा चुनावों में इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी को मिली जीत के बाद आगामी यूपी 2027 विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर जन जन तक कांग्रेस की नीतियों के तहत मिलने और पैठ बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज मौजूदा भाजपा सरकार के जनविरोधी कृत्यों से जनता ऊब चुकी है और वह कांग्रेस पार्टी को मौका देने के लिए तैयार बैठी है। बस हमें एकजुट होकर आमजन के साथ खड़ा रहना है और सरकारी भ्रष्टाचार, और महंगाई के खिलाफ आवाज उठानी है। उन्होंने बताया कि इस बार 2027 विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की होगी मजबूत भागीदारी ।
प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा जिस तरह से हालिया बीते लोकसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस समर्थित इंडिया ब्लॉक को समर्थन दिया। ये हमारी जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए परिश्रम का नतीजा है।आगामी उत्तर प्रदेश वि.स. चुनावों में हमारी भूमिका और बड़ी होगी क्योंकि इस बार लक्ष्य और बड़ा है। फसाहत हुसैन ने कहा कि भाजपा सरकार से ऊब कर लोग कांग्रेस पार्टी और नेता राहुल गांधी के विचारों से जुड़ रहे हैं। सरकार की इन्हीं जनविरोधी नीतियों को हमें लेकर जमीन पर काम करना है और समाज के अंतिम पायदान को कांग्रेस की विचार धारा से जोड़कर मुख्य धारा में लाने का काम और मजबूती से करना है। सुनील राम और संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और जमीन पर कार्यकर्ताओं के संगठन और एकजुटता रंग ला रही है, कार्यकर्ता गांव गांव – बस्ती बस्ती घूमकर लोगों से मिल रहे हैं और आगामी विधानसभा के लिए अभी से ही कमर कस लिए हैं, 2027 हमारा ही है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव आनंद राय, पूर्व विधायक अमिताभ दुबे, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह, जनक कुशवाहा, शफीक अहमद, अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना, राघवेंद्र, प्रमिला देवी, आशुतोष गुप्ता ,चंद्रिका सिंह, विद्याधर पांडेय ,यादव राजीव, हामिद अली , मंसूर जैदी, राम नगीना पांडे,सतीश उपाध्याय, महबूब निशा,उषा चतुर्वेदी, कुसुम तिवारी, सुमन चौबे, संगीता राजभर, हरिओम यादव,अखिलेश यादव, राशिद, लाल मोहम्मद ,महेश राम ,बृजेश कुमार, दिव्यांशु पांडे ,सुधांशु त्रिवेदी, शिवजी यादव, ओम प्रकाश यादव, रतन तिवारी, देवनारायण सिंह, सती राम सिंह, सुरेश कुशवाहा, गयासुद्दीन, सुरेश कुशवाहा ,आलोक यादव, आलोक यादव ,शशि भूषण राय, मुसाफिर बिन्द ,अक्षयबर बिन्द, सीताराम राय ,मोहन चौहान, नसीम अख्तर, अवधेश भारती, दिवाकर सिंह ,इंद्रमल यादव, विजय शंकर पांडे आदि लोग उपस्थित रहे ।