अंतिम संस्कार सुल्तानपुर गंगा तट पर सम्पन्न
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर में स्व० राम रत्न राय की पत्नी गायत्री राय का बुधवार को गाजीपुर में निधन हो गया। बुधवार की सुबह उनकी तबीयत खराब होने पर उनको ईलाज के लिए गाजीपुर ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया।बाद में उनका शव करीमुद्दीनपुर लाया गया। दोपहर बाद उनकी शवयात्रा करीमुद्दीनपुर से मुहम्मदाबाद के सुल्तानपुर स्थित गंगा तट पर पहुंची।जहां पर उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न किया गया। मुखाग्नि रवि राय के द्वारा दिया गया
गायत्री राय वरिष्ठ पत्रकार बिकास राय की नानी थी।अंतिम संस्कार में अजय कुमार पाण्डेय, महामाया राय,बृजेश राय, अशोक राय,संजय राय, काशी नाथ राय,अरूण राय,नवीन पाण्डेय,लव राय,अवध किशोर राय, सुभाष राय, विवेक कुमार राय,मुख्तार अहमद लल्लू, हर्ष राय,जितेन्द्र ठाकुर,आशुतोष राय,बबुआ राय, मुन्ना राय,समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।