गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित मुद्दे, बाल कल्याण समिति के कार्य, बालकों के संरक्षण संबंधित योजनाएं जैसे बाल सेवा योजना ,स्पॉन्सरशिप योजना पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में नवीन संस्था बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव प्रेषित कराया जाए तथा देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बाल संसद इकाई व बाल कल्याण समिति द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य ,अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी ,जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …