जनपद में अपराधी बेखौफ घूम रहे

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक और संविधान मान स्तम्भ का स्थापना कार्यक्रम जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता मे पार्टी कार्यालय बंशीबाजार स्थित लोहिया-मुलायम सिंह यादव भवन पर आयोजित हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक डॉ विरेन्द्र यादव और विधायक जैकिशन साहू द्वारा संविधान मान स्तम्भ का लोकार्पण किया गया।
इस बैठक में जनपद की खराब कानून व्यवस्था और जनसमस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने संविधान मान स्तम्भ की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह स्तम्भ हम सबको सदैव संविधान की रक्षा करने की प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने भाजपा सरकार को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि यह सरकार सरकारी संस्थानों को निजी हाथों मे सौंपकर आरक्षण को खत्म करने की साज़िश रच रही है। जनता इसका जवाब आने वाले 2027 के विधान सभा के चुनाव में देगी। उन्होंने कहा कि जनपद में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यन्त दयनीय हो गयी है। कानून का डर खत्म हो गया है। सत्ता संरक्षित अपराधी मनमाने ढंग से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने अनियमित विद्युत आपूर्ति और नहरों की दयनीय स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा जनता गुस्से में है। यदि समय रहते जिला प्रशासन ने विद्युत और नहरों की व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो पार्टी के साथ साथ किसान और आमजनता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।

इस अवसर पर डॉ विरेन्द्र यादव ने बाबा साहेब डाॅ अम्बेडकर जी के साथ साथ अन्य सामाजिक न्याय के पुरोधाओं को नमन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सामाजिक न्याय की विरोधी है। वह देशवासियों की भावनाओं का ख्याल न कर इस देश के गरीब,दलितों और पिछड़ों को आरक्षण से वंचित रखना चाहती है। वह देश के नौजवानों को इसीलिए नौकरी नही दे रही है कि इस देश के गरीबों,पिछड़ों और दलितों को आरक्षण देना पड़ेगा। भाजपा सरकार दलितों और पिछड़ों को कमजोर करने की साज़िश रच रही है। भाजपा संविधान की ताकत को कमजोर करना चाहती है। वह बाबा साहेब के संविधान की जगह नागपुर के संविधान को इस देश पर थोपना चाहती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार के इन नापाक मंसूबों को कतई पूरा नही होने देगी।
विधायक जै किशन साहू ने भाजपा सरकार को संविधान एवं लोकतंत्र विरोधी बताते हुए कहा की संविधान महफूज रहेगा तभी गरीब जिंदा रहेगा। संविधान खत्म,सब कुछ खत्म। उन्होंने कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना के साथ ही समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कराहट लाना ही समाजवादी पार्टी का संकल्प है।उन्होंने सभी से संगठित रहने का आह्वान करते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव मे पीडीए की ताकत ने ही तानाशाह मोदी सरकार को वैशाखी पर ला खड़ा किया है। यदि भाजपा सरकार ने पिछड़ों और दलितों के हक-हकूक और उनके अधिकार से खेलने का काम किया तो उसे 2027 में प्रदेश की सत्ता से हाथ धोना पड़ेगा ।
सांसद अफजाल अंसारी के प्रतिनिधि बलिराम पटेल ने भाजपा सरकार की नीति और नियत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार संविधान के लिए खतरा बन चुकी है। उन्होंने पीडीए की जमात को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आपकी एकजुटता का ही परिणाम था कि समाजवादी पार्टी देश की तीसरी बड़ी ताकत बनी है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद,बहादुर गंज नगर पंचायत के रियाज अंसारी,मुनन्न यादव, रविन्द्र यादव, रामजन्म चौहान, अशोक कुमार बिंद,दिनेश यादव, रामवचन यादव, अक्षय यादव, तहसीन अहमद, राजेन्द्र यादव, गोवर्धन यादव, डॉ शोभनाथ यादव, अभिषेक कुशवाहा,संजय कन्नौजिया,मदन यादव, जितेन्द्र भारती, वृजदेव खरवार, अशोक अग्रहरि,खेदन यादव, जमुना यादव, सिकंदर कन्नौजिया,विभा पाल,रीता विश्वकर्मा,बिन्दूबाला,फेंकू यादव,बलिराम यादव,केसरी यादव, अजय यादव, बिन्द,रीना यादव,निशा कन्नौजिया,सदानंद यादव, ,परशुराम बिन्द,आत्मा यादव, प्रभुनाथ राम,रामाशीष यादव, रमेश यादव,शिवशंकर यादव, अम्बरीष यादव, राधेश्याम यादव आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अरूण कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …