गाजीपुर। विधान परिषद के सदस्य एवं सचेतक आशुतोष सिन्हा का जन्मदिन कायस्थ समाज गाजीपुर के सौजन्य से एक पैलेस में केक काटकर गुरुवार की रात मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के नेताओ एवं कायस्थ समाज के लोगों ने उनके दीर्घायु होने और सियासी क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति कर नये मुकाम हासिल करने की कामना किया है। इस अवसर पर कायस्थ समाज के लोगों ने आशुतोष सिन्हा को विधान परिषद में सचेतक बनाये जाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार भी जताया। कायस्थ समाज इस सम्मान के लिये कायस्थ समाज सदैव ऋणी रहेगा।
इस समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्हकू यादव ने आशुतोष के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि आशुतोष कायस्थ समाज के गौरव हैं। वह कायस्थ समाज के भविष्य हैं। आप सभी लोग उन्हें आगे बढ़ाने में अपनी मदद करें। उन्हें आगे बढ़ाकर आप अपने समाज का एक मजबूत नेतृत्व पैदा करें ताकि वह आपकी समस्याओ, हक और हकूक के लिए पूरी मुस्तैदी और मजबूती से संघर्ष करें।
अस अवसर पर मुख्य रूप से अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव, आलोक कुमार, दिनेश यादव,परमानन्द श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव चुन्नू,अरूण सहाय,विभोर श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अरविन्द दूबे,आनन्द,आलोक श्रीवास्तव, मोहन लाल,अरूण सहाय,चन्द्र परकाश,संजीव श्रीवास्तव, अमर सिंह राठौर, मनीष श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम के संयोजक आशुतोष सिन्हा के प्रतिनिधि पप्पू लाल श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …