शहर की दुर्व्यवस्था, विद्युत समस्या के लिए सपाई परेशान

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के सदर विधान सभा के विधायक जै किशन साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शहर की सड़क,नाली, जलजमाव और विद्युत दुर्व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी से मिला । जल्द से जल्द इन समस्याओं से शहरवासियों को छुटकारा दिलाने की मांग किया।
उन्होंने झंडातर और रायगंज में हुए जलजमाव से उत्पन्न गंदगी,कीचड़ का उल्लेख करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में जलजमाव के चलते तमाम संक्रामक बीमारियों के पैदा होने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने शहर की जर्जर सड़कों का हवाला देते हुए कहा कि जहां जहां सीवर लाइन का काम हो रहा है वहां की सड़कें तो खराब हैं हीं लेकिन जहां सीवर लाइन का काम नही भी हो रहा है वहां की सड़कों की भी स्थिति अत्यन्त दयनीय है।
इसके पश्चात उन्होंने एसडीओ विद्युत विभाग से टेलीफोनिक वार्ता कर शहर की विद्युत दुर्व्यवस्था पर भी नाराजगी जतायी।उन्होंने अपना एक प्रतिनिधिमंडल भी विद्युत दुर्व्यवस्था की जानकारी देने के लिए एसडीओ के पास भेजा। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को जानकारी दी,उसके पश्चात एसडीओ ने प्रतिनिधिमंडल के साथ लंगाह,मच्छरहट्टा,बरबरहना,प्रकाश टाकीज,टाउन हाल मुहल्ले का भ्रमण कर विद्युत दुर्व्यवस्था से अवगत हुए और उन्होंने एक हफ्ते के अंदर इन मुहल्ले की विद्युत दुर्व्यवस्था का निदान करने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी और एसडीओ से मिलने वाले
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, तहसीन अहमद,आमिर अली, दिनेश यादव, डाॅ समीर सिंह, बाबी चौधरी आदि शामिल थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …