गुरुपूर्णिमाः भाजपा नेताओं ने मंदिरों, मठों, महंतों के समक्ष नवाया शीश

गाजीपुर।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिले भर के मठ, मंदिर, देवस्थान तथा आस्था अराधना, शिक्षा ग्रहण जैसे स्थान आश्रम आदि पर पहुंच कर संत,पुजारियों,पुरोहितों,गुरूजनों का चरण वंदन किया तथा गुरु दक्षिणा देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने भाजयुमो महामंत्री अविनाश सिंह के साथ भुड़कुड़ा मठ के भक्त माली आश्रम, रौजा के महंथ रविन्द्र जी महाराज तथा राम जानकी मंदिर लंका मैदान के पुजारी अखिलेश्वर दास महाराज का चरण स्पर्श करते हुए अंगवस्त्र से सम्मान किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम पीथापुर में योगी आनंद जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा बृजेन्द्र राय ने आज गुरु पूर्णिमा अवसर पर हथियाराम मठ पहुंचकर महंत भवानी नंदन यति जी महाराज का गुरु वंदन,सम्मान कर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ग्रहण किया।साथ ही इस अवसर रमेश सिंह पप्पू, अखिलेश सिंह, जगदीश सिंह सहित आदि लोगों ने भी उनका चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

मनिहारी प्रथम मंडल अध्यक्ष हंसराज राजभर तथा मंडल मीडिया प्रभारी राकेश कुशवाहा ने बसेवा कुटी के संत अवनीश जी महाराज के धाम पर मां के नाम वृक्षारोपण कर उनका सम्मान कर आशीर्वाद लिया।
जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने प्रथम गुरु जन्म दायिनी मां प्रभावती शर्मा के चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।सदर पूर्वी मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुशवाहा ने संत कबीर मठ बिंदवलिया चक फैजुल्ला में महंत संत रामचरित्र दास जी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर साथ में पूर्व मंडल अध्यक्ष अभय मौर्या, प्रमोद राय, मदन कुशवाहा, कुबेर मौर्या रहे । संकठा प्रसाद मिश्र ने अफजलपुर महादेव मंदिर के पुजारी का आज अभिनन्दन सम्मान किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …