राष्ट्रवादी विचारधारा के बलिदानी पुरुष

गाजीपुर।जन संघ संस्थापक व भारतीय जनता पार्टी के महामनीषी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124 वीं जयंती अवसर पर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाया। भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह तथा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाया।इस अवसर पर डा संगीता बलवंत ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा के बलिदानी पुरुष थे,जिनके नेतृत्व में जनसंघ की स्थापना हुई। आज भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता उनके विचारों को आत्मसात कर समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित होकर कार्य करता है। उन्होंने कहा कि जो परिवार या समाज अपने पूर्वजों को स्मरण कर उनका सम्मान करता है उस समाज और परिवार की प्रगति निरंतर होती रहती है।
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार और उनके द्वारा किए गए कार्य देश की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है। जहां हर कार्यकर्ता भारत को परम वैभव पर स्थापित करने के निर्धारित लक्ष्य के लिए काम करता है।
जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के विचार भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए राजनीतिक उर्जा और प्रेरणा है।
इस अवसर पर मुरली कुशवाहा, अनिकेत राय,अरविंद बिंद,हर्ष कुशवाहा, सुजीत सिंह, प्रतिभा शर्मा सहित आदि लोगों ने उन्हें स्मरण किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …