गाजीपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में कार्यरत सहायक कोषाधिकारी अरविन्द श्रीवास्तव (द्वितीय) जो अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर माह जून 2024 में सेवानिवृत्त हो गये है। श्री श्रीवास्तव के सम्मान में विदाई समारोह कार्यक्रम कोषागार कार्यालय में आयोजित किया गया।
मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय एवं विभागीय कर्मचारियों द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त श्री श्रीवास्तव को शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भाव-भीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी ने उनके कार्याें तथा आचरण की सराहना करते हुए सेवानिवृत्त के बाद उनके अच्छे स्वास्थ तथा दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर सहायक कोषाधिकारी अरविन्द श्रीवास्तव (प्रथम), मुख्य रोकड़िया अनिल श्रीवास्तव, संजीव कुमार, विनोद कुमार, विवेक गुप्ता, राहुल मणी, फहीम अहमद,जितेश सिंह दुर्गेश, एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …