कल्पवृक्ष का रोपण किया संघ प्रमुख ने

गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत 1 जुलाई को गाजीपुर जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में रहे। जहां उन्होंने सिद्धपीठ हथियाराम मठ स्थित नवग्रह वाटिका के पास पौधारोपण भी किया। गौरतलब हो की उन्होंने पर्यावरण दिवस के तहत सिद्धपीठ की तरफ से पौधरोपण की व्यवस्था की गई थी। जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत व सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी भवानी नंदन यति जी महाराज ने कल्पवृक्ष का पौधा लगाया। वहीं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मौल श्री का पौधा लगाए। इस अवसर पर हाई कोर्ट के जस्टिस शमीम अहमद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, काशी प्रांत प्रचारक रमेश जी, कानपुर प्रांत प्रचारक श्रीराम जी, विभाग प्रचारक अजीत जी, जिला प्रचारक आलोक, डा. सानंद सिंह, राकेश तिवारी, संतोष यादव, अंकित जायसवाल, राजेश यादव संतोष मिश्रा, सुनील मिश्रा आदि ने भी पौधरोपण किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …