गाजीपुर। ददरीघाट कॉलोनी में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर रविवार को संकट मोचन मंदिर में मोहल्ले के लोगों की बैठक हुई। मोहल्ले के लोग सभी से अपील किए कि वे अपने-अपने घरों में कैमरा लगवा लें ताकि किसी घटना से बचा जा सके। साथ ही पुलिस अधीक्षक से मांग की गई कि संकट मोचन मंदिर के पास पुलिस पिकेट लगाने के साथ ही क्षेत्र में घुम रहे चोरों एवं नशेड़ियों पर अंकुश लगाया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते ददरीघाट मोहल्ले समेत अन्य स्थानाें पर रोजाना चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरी की घटना हुई कई दिन बीत गए लेकिन आज तक चोर पकड़े नहीं गए। आशुतोष सिंह, संजय राय मंटू , सिद्धार्थ राय , अमोद सिंह, शैलेश राय, आत्म प्रकाश राय , अनिल श्रीवास्तव, अमित राय रिंकू , कमलेश सिंह, बृज बहादुर सिंह, सुशांत श्रीवास्तव , हरीश पांडे , गोपाल सिंह, कमलेश श्रीवास्तव, सभासद शनि चौरसिया, रोहित शर्मा ने कहा कि अगर पुलिस सोमवार तक चोरी की घटना का खुलासा नहीं करती है तो मोहल्ले के लोग एसपी ओमवीर सिंह से मिलकर कोतवाली पुलिस की शिकायत करेंगे। अभिषेक राय बबुआ ने कहा कि पुलिस निष्क्रियता के चलते ददरीघाट में चोरी की घटना हुई है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …