गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुने जाने तथा लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की तैयारी पर भारतीय जनता पार्टी ने जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर हर्ष जताते हुए सरकार को समर्थन करने वाले दलों को आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के गौरव हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सभी शामिल दल बधाई के हकदार हैं जिन्होंने देश के प्रगति और विकास की चल रही निरंतरता को बनाए रखने में नैतिकता से पूर्ण महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।
पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी इंडी गठबंधन ने जनता में संविधान के प्रति भय का भाव दिखा कर लोगों में भ्रम पैदा किया है। लेकिन देश की जनता ने इन्हें नकार दिया है।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि जन जन के विकास ,देश की सभ्यता,संस्कृति का समग्र उत्थान और सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण होगा।
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष गुलाम कादिर राइनी, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने भी सम्बोधित किया। संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।
बैठक में अखिलेश सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, सुनील गुप्ता, शशि प्रकाश सिंह, सुरेश बिंद, सनी चौरसिया, नंदू कुशवाहा, अभिनव सिंह, गर्वजीत सिंह, नितीश दूबे, महेंद्र जायसवाल, मुरली कुशवाहा, निखिल राय, सुजीत राय, जावेद अहमद ,हर्षित सिंह, रूपक तिवारी, अजय कुशवाहा, हेमंत त्रिपाठी, काशीनाथ तिवारी, सुरेंद्र सिंह, पंकज तिवारी,लाल जी गुप्ता, पवनसुत गुप्ता ,गौरव श्रीवास्तव, अनिल राय, प्रमोद राय ,विनोद दूबे एवं अन्य सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …