प्रधानमंत्री 25 को गाजीपुर में

गाजीपुर।चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजीपुर आएंगे।सभा स्थल का चयन अभी नहीं हो सका है। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा के माध्यम से बताया कि भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 मई को जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 25 मई को अपराह्न 1-00 बजे जिले के लोगों को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनपद में यह पांचवीं बार आगमन होगा इससे पहले वह लोकसभा आम चुनाव 2014 मे रौजा स्थित गौशाला में विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास को लेकर 2016 व 2019 आम लोकसभा चुनाव तथा विधान सभा चुनाव के दौरान 2022 में प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र (आरटीआई) मैदान में जन सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि सभा स्थल का चयन किया जा रहा है।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …