गाजीपुर। संत निरंकारी मिशन के पूर्व जिला संयोजक रहे हीरा लाल सेठ(90) का लम्बी बीमारी के बाद मंगलवार की रात में शहर स्थित झंडातर आवास पर निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही पूरे जनपद के निरंकारी भक्तों मे शोक की लहर दौड़ गई। वह सन् 1980 से 2019 तक जिला संयोजक रहे। जिनका अंतिम संस्कार गाजीपुर शमशान घाट पर किया गया। घाट पर काफी संख्या में निरंकारी मिशन के जिम्मेदार व अन्य उपस्थित रहे।
मुखाग्नि छोटे पुत्र सागर सेठ ने दिया। प्रमुख रूप से सूबेदार यादव, अमित सहाय, लखनचंद, रामाश्रय ठाकुर, दूधनाथ, राजेश बरनवाल, हनुमान, शिवचंद , शिवमूरत, विन्ध्याचल वर्मा, उपेन्द्र सिंह, सुन्दर लाल, चांद प्रसाद श्रीवास्तव, चंद्रदेव, डा.रामबचन आदि उपस्थित रहे।